संस्था का उद्देश्य
विश्व समन्वय साहित्य परिवार (WHOL) के गठन का उद्देश्य साहित्य, कला, संस्कृति, अध्यात्म एवं विज्ञान के माध्यम से मित्रता एवं भाईचारे का प्रचार-प्रसार करना है। विश्व बंधुत्व ही इसका लक्ष्य है। इसमें जाति, धर्म, संप्रदाय का भेदभाव नहीं रहेगा। ऑनलाइन संस्था होने के कारण नागरिकता और भौगोलिक सरहदों का बंधन भी नहीं रहेगा। भाषायी भेदभाव भी नहीं रहेगा। किंतु हिंदी या अंग्रेजी के अतिरिक्त अन्य भाषाओं में लेखन होने की दशा में उसका हिंदी अथवा अंग्रेजी में मौलिक अनुवाद प्रस्तुत किया जाना आवश्यक होगा।
Our Team
डॉ. बलराम टहिलियानी सचदेव (Dr Balram Sir) - संस्थापक अध्यक्ष (FOUNDER PRESIDENT)
एम. बी. बी. एस ., एम.एस. ( नेत्र विज्ञान), पी.एच-डी.(मानद) ,अग्र पांक्तेय नेत्र विशेषज्ञ एवं माइग्रेन चिकित्सा निष्णात् , अंतर्राष्ट्रीय माइग्रेन सोसाइटी के सम्मानित सदस्य , वरिष्ठ साहित्यकार , हिंदी ,अंग्रेजी , सिंधी एवं गुजराती भाषाओं में विपुल लेखन , अनेक कृतियां एवं स्तरीय पत्र - पत्रिकाओं में रचनाएं प्रकाशित , आकाशवाणी के अनेक केन्द्रों से वार्ताएं प्रसारित , गीता एवं विविध विषयों पर स्लाइड्स के माध्यम से हृदयग्राही ,मार्मिक प्रवचन , आचरण एवं विचारों में साम्य के कारण " संत " अभिधान लब्ध ।
डा. देवधर महंत - EXECUTIVE CHAIRMAN
पत्रकारिता ,अध्यापन उपरांत ,राजस्व अधिकारी ,छत्तीसगढ शासन । हिंदी एवं छत्तीसगढी की विभिन्न विधाओं में पुष्कल सृजन । अनेक कृतियां और विभिन्न पत्र - पत्रिकाओं में रचनाएं प्रकाशित । विभिन्न आकाशवाणी , दूरदर्शन एवं मंचों से निरंतर काव्य पाठ । प्रेरणा ,समन्वय का संपादन । विविध सम्मान एवं पुरस्कार लब्ध । एम.ए. ( छत्तीसगढी ) के पाठ्यक्रम में लंबी कविता " अरपा नदिया " समादृत। फोन नंबर: +91 93999 83585
डॉक्टर मनीष एस श्रीवास्तव - नेत्र सर्जन/ विचारक/ पार्श्व गायक
फोन नंबर: +91 94255 07064
डॉ. किशोरकुमार अग्रवाल - VICE PRESIDENT
सेवानिवृत डिप्टी इंस्पेक्टर जनरल, साहित्यकार, पेंटर रायपुर फोन नंबर: +91 94252 12340
श्रीमती शशि - GENERAL SECRETARY & TREASURER
राष्ट्रीय संयोजक सांस्कृतिक साहित्यिक विभाग, विचारक, विश्व प्रसिद्ध आध्यात्मिक नेटवर्किंग साइट टाइम्स ऑफ इंडिया स्पीकिंग ट्री की चोटी की ब्लॉगर, कवयित्री, अंतर्राष्ट्रीय/राष्ट्रीय पंजीकृत संस्था प्रेस क्लब ऑफ़ वर्किंग जर्नलिस्ट्स की राष्ट्रीय सचिव, पत्रकार, समाजिक कार्यकर्ता, द्विभाषी लेखिका, हिंदी एवं अंग्रेज़ी की विभिन्न विधाओं में पुष्कल सृजन। बेस्ट सेलिंग अंग्रेजी कृति वेव्स विथिन की लेखिका और विभिन्न राष्ट्रीय स्तर की पत्र - पत्रिकाओं में रचनाएं प्रकाशित। विभिन्न साहित्यिक व सामाजिक सरोकार के लिये समर्पित मंचों से निरंतर विचार/काव्य पाठ प्रेरणा, समन्वय के संपादक मंडल की सदस्य। विविध सम्मान एवं पुरस्कार लब्ध। पंजीकृत अंग दाता, देश के बच्चों के लिये संस्कार क्लास की सूत्रधार, घरेलू सहायक कर्मियों के लिये सम्मान की सूत्रधार, कट्टर देशभक्त, मानवता की प्रवर्तक! फोन नंबर: +91 98698 64533