Blog Details

राजधानी में   'समन्वय '
******************
रायपुर।16 अप्रैल शनिवार के दिन 11 बजे से वृंदावन हाल, रायपुर में समन्वय साहित्य परिवार छत्तीसगढ़
 के सोलहवें केंद्र के शुभारंभ  का प्रसंग का आयोजित है। कार्यक्रम के मुख्य अभ्यागत डा. संजय अलंग  कमिश्नर 
बिलासपुर होंगे व अध्यक्षता डा. चितरंजन कर करेंगे। विशिष्ट अभ्यागत के रूप में मनोज वर्मा की उपस्थिति होगी। इस अवसर पर डा. किशोर अग्रवाल के चित्रों की प्रदर्शनी, पद्मश्री भारती बंधु का कबीर भजन गायन  तथा कृति द्वय 'मेरे हिस्से के डा. बलराम (डा. देवधर महंत) एवं कुछ तो है ' (डा. किशोर अग्रवाल ) का लोकार्पण सूचीबद्ध है।
उल्लेखनीय है साहित्य, संस्कृति, कला, दर्शन, विज्ञान  के उन्नयन के लिए एकाग्र संस्था "समन्वय साहित्य परिवार"
की स्थापना डा. बलराम ने अपने सहयोगियों के साथ वसंत पंचमी के दिन 4 फरवरी 1995 को बिलासपुर में की थी। इसके अब तक 15 केंद्र बिलासपुर , दुर्ग, बलौदाबाजार, भाटापारा,  महासमुंद, धमतरी, पलारी, लवन, बिलाईगढ़, सारागांव, लोरमी, सांकरा, डोंगरगांव, तिल्दा-नेवरा, मुंगेली पूर्व से संचालित है। रायपुर में सोलहवें केंद्र का औपचारिक शुभारंभ 16 मार्च 2023 को होगा। रायपुर केंद्र के अध्यक्ष डा. मनीष श्रीवास्तव ने साहित्य, संस्कृति, कला, दर्शन, विज्ञान से जुड़े सभी साथियों से सहभागिता की अपील की है।